पूर्व भाजपा पार्षद राजेश मिश्रा ने अमृत योजना को लेकर लगाया लापरवाही और अनदेखी का आरोप
बिलासपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा ने कार्य मे लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगते हुए कार्य शैली को लेकर सवालिया निशान लगा रहा है।।ऐसी महत्वपूर्ण योजना को नगर निगम बिलासपुर के द्वारा अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पाईप लाइन बिछाने का जो कार्य चल रहा है उसकी खुदाई को लेकर लापरवाही बरती गई और खुदाई करते वक्त पहले जो पानी की पाईप अंदर थी कई पाइप क्षतिग्रस्त हो गई और उसको ध्यान ना देते हुए उसको पाट दिया जाता था इसकी शिकायत भी हमने नगर निगम कमिश्नर को की थी उसके पश्चात लोगों के घरों में पाइप का कनेक्शन दिया जा रहा है।
लेकिन लोगों से पूछा नहीं जा रहा है जिनके घर में कनेक्शन दिया जा रहा है मीटर कहां लगाना है उसके बारे में जानकारी नहीं ली जा रही है तथा मीटर को घर के बाहर घर की दीवाल पर कहीं पर भी ठोक दिया जा रहा है इसको देखते हुए चोर सक्रिय हो गए हैं तथा इस पीतल के मीटर को तोड़कर चुरा कर ले जा रहे हैं पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा ने मांग की है कि जो मीटर लगाया जा रहा है वह लोगों के घरों के अंदर लगाएं जिससे उसकी सुरक्षा की जा सके।।