राजीव गांधी न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 14 हजार 604 किसानों को 86 करोड़ 15 लाख बोनस के रूप में दिया जाएगा..
बिलासपुर में साल 2019-20 में धान की बिक्री करने वाले किसानों का बचा बोनस की राशि आ गई है.. वही जिला सहकारी बैंक में यह राशि प्राप्त हो गई है इसमें राजीव गांधी न्याय योजना के तहत जिले के किसानों को बोनस की राशि देने की कवायद शुरू हो गई है,इसमे किसानों को बोनस वितरण के संबंध में जिला सहकारी बैंक के कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर ने जानकारी देते बताया कि लाखो किसानों को बोनस दिया जाना है.. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत जिले के एक लाख चौदह हजार छह सौ दो किसानों को बोनस देने की तैयारी हो गई है..
बोनस की रकम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती 20 अगस्त से किसानों के खाते में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.. इन्होंने आगे बताया जिले भर के किसानों लिए शासन द्वारा तीन अरब पांच करोड़ प्राप्त हुए हैं.. जिले के एक लाख चौदह हजार छह सौ दो किसानों को प्राप्त 86 करोड़ पंद्रह लाख रुपये बोनस के रूप में दिया जाना है..