सायबर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार,कीपैड मोबाइल एंड्रॉएड फ़ोन के साथ रकम जप्त
बिलासपुर में सायबर अपराध से जुड़े मामलों में फिर सफलता प्राप्त हुई।।गुरुवार को बिलासा गुड़ी में तीन मामलों का खुलासा किया गया।।जहाँ इस सायबर ठगी करने वालो को ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया गया।।सिविल लाइन सीएसपी आर एन यादव ने बताया कि मोबाइल और कम्प्यूटर के जानकर होने पर ये लोग सायबर अपराध करने में माहिर हो गए।।और इसी के माध्य्म से इन्होंने बिलासपुर में तीन लोगों को अपना शिकार बनाया।।दो मामला थाना तारबाहर का है और एक सरकंडा थाना का है ।।थाना तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली महिला प्रियंका देवांगन ब्लू डाट कोरियर सेवा के कस्टमर के में गूगल से नम्बर सर्च कर काल करने पर अज्ञात व्यक्ति ने ऐनी डेस्क ऐप डॉउनलोड करा कर फोन पे के माध्य्म से 9904 रुपये आहरित कर लिया।।महिला ने थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया।।उसी तरह वही तारबाहर की दूसरी महिला गरिमा से ऐप के जरिये 31000 रुपये खाते से निकाल लिया।महिला की शिकयत पर थाना तारबाहर में ठगी का मामला कायम किया गया।तीसरा मामला थाना सरकंडा का जहाँ पर रामचंद्र नामक व्यक्ति से ऐप के माध्यम से 116000 रुपये बेलेंस जानने के नाम पर खाते से निकाल लिए।।इन अपराधों की पता साजी में लगी सायबर टीम ने झारखंड के जामताड़ा में दबिश देकर वहाँ की पुलिस की मदद से आरोपियों को ग्रिफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो अपराध घटित करना स्वीकार किया।।आरोपियों के पास कीपैड मोबाइल और एंड्रॉएड फ़ोन के साथ रकम भी जप्त किया गया।।पकड़े गए सभी आरोपियो के नाम 1 )चुन्ना पंडित पिता पंचानन उम्र 35 वर्ष निवासी जामताड़ा झारखंड
2)जफीर अंसारी पिता अब्दुल सकूर अंसारी उम्र 34 वर्ष बिराजपुर जमाताड़ झारखंड
3)अब्दुल खालिक उर्फ बच्चू पिता अब्दुल सकुर अंसारी उम्र 26 वर्ष बिराजपुर जामताड़ा झारखंड।।