बकरी और बकरा चोरी कर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बकरी और बकरा की चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ने में सारागांव पुलिस को कामयाबी मिली है, दरअसल सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानी में 12/ 13 नवंबर की दरमियानी रात ग्राम सरवानी के गेंद बाई केवट के घर के कोठार में बंधे 8 बकरे और 10 बकरियों को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए थे, जिसकी शिकायत गेंद बाई केवट ने सारागांव थाने में दर्ज कराया था, थाने में बकरा और बकरी चोरी होने की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और चोरों को पकड़ने के लिए मुखबीर लगाए हुए थे, इसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि, बकरा चोरी करने के धंधे में पांच युवक शरीफ अली, संजू मिरी, रमजान, मनीष कुमार पटेल और वाहिद खान शामिल है, इन पांचों युवकों को सारागांव पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो इन्होंने बकरा चोरी करना वह उसे बेचना स्वीकार किया, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुए 18 बकरे और बकरियों में से दो बकरियां एक बकरे सहित चोरी में प्रयुक्त हुए एक इनोवा व स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है, वहीं पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।