मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे गोठान,गायों को खिलाया चारा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान में चलाई चारा मशीन, चारा काटकर गोठान की गायों को खिलाया चारा। स्थानीय स्व सहायता समूह के वनोपज उत्पादों की ली जानकारी, कहा जशपुर में वनोपज संग्रहण व उत्पादन की अपार संभावना, स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही नया आयाम विकसित, थोड़ी देर में सीएम जाएंगे सोगड़ा आश्रम जशपुर।