राजधानी में हुई फिर चाकू बाजी
छत्तीसगढ़ की राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी,बीती देर रात शराब के नशे में हुआ विवाद।देर रात बार में जन्मदिन मनाने पहुचे 5 लोगों ने कारोबारी अरशद को मारा चाकू।
रायपुर के तात्यापारा नवीन मार्केट इलाके में स्थित सेंटर पॉइंट बार में शराबियों के बीच हुए विवाद के बाद हुई चाकूबाजी।5 में से 3 आरोपियों को गोलबाजार पुलिस ने पकड़ा।