भालू के हमले से चार ग्रामीणों की मौत
कोरिया के ग्राम अंगवाही में भालू के हमले से चार लोगों की मौत का मामला।बैकुंठपुर वन विभाग के अधिकारियों का दिखा अमानवीय चेहरा ।मृतकों के शवों को एक ऊपर एक करके रखने का मामला। दो पुरूष और दो महिलाओं के शवों को एक के ऊपर एक रखा गया । पिकअप वाहन में एक मृतक का पैर लटका हुआ था ।क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर और वन मंडला अधिकारी के सामने गाड़ी में मृतकों के शवो के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार।देर रात ग्राम अंगवाहि में भालू ने हमला कर चार लोगों को उतारा था मौत की घाट ।बैकुंठपुर वन विभाग की बड़ी लापरवाही।