किसान आंदोलन के बीच भाजपा कृषि कानूनों के फायदे बताने में जुटी,देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
कृषि कानूनों पर जारी किसान आंदोलन के बीच केन्द्र सरकार देशभर में किसानों को कानून के फायदे बताने में जुटी है। इसके लिए भाजपा द्वारा देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कर दी गई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर में छतीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाद्यक्ष और जांजगीर चाम्पा से बीजेपी विधायक नारायण चंदेल द्वारा प्रेसवार्ता ली गई। इस प्रेसवार्ता मे बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भी मौजूद रहे । कृषि कानूनों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसान कानूनों पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही हैं जबकि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों विधेयक किसानों की प्रगति के लिए हैं। इस बिल को किसानों के लिए फायदेमंद बताया गया ।और किसानों की आर्थिक स्तिथि में सुधार करने वाला बिल बताया । साथ ही नारायण चंदेल ने 15 दिसम्बर को छतीसगढ़ के तीन जिलों में होने वाली किसानो की महापंचायत के जरिये इस बिल के फायदे के बारे में किसानों को बताने की भी जानकारी प्रेस से सांझा की ।
चन्देल ने कहा भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन काल मे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। धानखरीदी केन्द्रों में टोकन के नाम पर रिश्वत से किसानों की जान जा रही है आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के सभी धानखरीदी केन्द्रों में भाजपा नेता किसानों को कृषि कानून की सच्चाई को को बताने के लिए हल्ला बोलेगे। और आयोजन के जरिये प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता किसानों से संवाद कर इस बिल के फायदे के बारे में अवगत करवाएंगे।