कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मनाया जन्मदिन..
बिलासपुर के कोटा ब्लॉक में आज भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी का 77 वां जन्मदिन आज मनाया गया.. इस अवसर पर आयोजित जयंती समारोह में वक्ताओं ने राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कि.. राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने तब वे विश्व के इकलौते युवा प्रधानमंत्री थे उन्होंने अपने 05 वर्ष के कार्यकाल में देश को 21वीं सदी में ले जाने का संकल्प लिया था.. उन्होंने मताधिकार में युवाओं को जोड़ने के लिए उम्र को18 वर्ष किया था..
रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द जायसवाल ने कहा कि भारत मे संचार क्रांति भी उन्हीं की देन है ग्रामीण विकास के लिए उन्होंने पंचायती राज का सौगात देश को दिया.. उन्होंने देश में कई क्रांतिकारी बदलाव किए उन्हीं रास्तों पर आज भी देश आगे बढ़ रहा है.. वक्ताओं में मुख्य वक्ताओ में मदन कहरा रामगोपाल कहरा,सुभाष अग्रवाल एवं आनंद जायसवाल नीरज जायसवाल रहे आभार प्रदर्शन अमर सिंह यादव ने किया और आज ही के दिन स्व.पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल जी का पुण्यतिथि भी है.. इस अवसर पर सभी कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया एवं श्रद्धांजलि भी दी वही आठा बीसा तालाब के किनारे में स्व.राजीव गांधी व स्व.पं.राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की याद में बरगद का पौध रोपण किया गया..