सामान देने का वादा कर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के पुलिस को ठगी के मामले में सफलता हाथ लगी है।दिल्ली के तीन ठाकुर ने बिलासपुर में अगरबत्ती बनाने वाले व्यापारी को कपूर सामान देने का वादा कर झांसे में लेकर एक लाख 86 हजार रुपए खाते में जमा करवा लिया था। लेकिन सामान देने के समय आरोपियों का कहीं पता नहीं चल रहा था।वही व्यापारी को जब ठगी की आशंका हुई तो उसने बिलासपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना किया जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत कर तीन आरोपियों को अपने हिरासत में लिया कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 50 हजार नगदी समेत चार नग मोबाइल चेक बुक और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा पिछले दिनों चलाए गए साइबर अभियान के बावजूद शहर में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कोरोना काल में साइबर मितान जैसा बड़ा अभियान चलाने के बावजूद भी पुलिस शहर की जनता को समझाने में आखिर क्यों नाकाम नजर आ रही है। या फिर जनता खुद ऐसे मामलों में फसने को आमादा हो जाती है।