शहर के सबसे पॉश इलाकों में हुई लूट महिला को बंधक बनाकर आरोपियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम,लूट की घटना से पुलिस पर उठे कई सवाल
मंगलवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक मकान में धावा बोलकर कपड़ा व्यवसाई की पत्नी को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्के साथ बुरी तरह मारपीट कर सोने चांदी के जेवर और नकदी समेत लाखों का माल लूट कर फरार हो गए। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में घटित हुई ।यहां रहने वाले मनोहर आडवानी कपड़ों का व्यवसाय करते हैं ।
मंगलवार की शाम 7:00 बजे उनकी पत्नी पार्वती आडवानी घर में अकेले थी तभी 7:30 से 8:00 के बीच दो अज्ञात युवक रेकी करते हुए अंदर घुस गए और बेडरूम में मोबाइल पर बात कर रही पार्वती आडवानी से गाली गलौज करते हुए उनके हाथ और पैर को बांध दिया और इसके साथ उनसे अलमारी की चाबी मांगी। जब अपराधियों को चाबी मिल गई तो उन्होंने अलमारी को पूरा खंगाल लिया जहां से ये सोने चांदी के जेवर और नकदी लूट लिए ।
जाते जाते वृद्धा के ऊपर हमला करते हुए भाग निकले ।जब घायल महिला ने शोर मचाया तो आसपास के रहने वाले लोग उनके घर पहुंचे जाकर देखा तो प्रार्थिया के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उन्हें चोटें भी लगी थी। इसके बाद घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई ।पार्वती के पति की माने तो जिस वक्त यह घटना हुई महिला के अलावा घर में कोई भी नहीं था और तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया ।जिसमें से दो घर के अंदर दाखिल हुए और एक बाहर निगरानी कर रहा था। वही जब लूटे गए पूरे सामान के आंकड़ों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना यह था कि यह कुछ भी नहीं कह पाएंगे। सारी जानकारी इनकी घायल पत्नी को है ।फिर भी लाखों रुपये की लूट कहा जा सकता है।अपराधी मोबाइल भी साथ ले गए हैं ऐसा बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई ।इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा खंगालने में पुलिस की टीम लगी हुई है। इसके बाद पुलिस की खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई लेकिन वह भी आसपास जाकर भटक गया ।घटना के दूसरे दिन यानी बुधवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ना सिर्फ घटनास्थल का मुआयना किया बल्कि और भी लोगों से पूछताछ की। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घायल महिला का बयान लेने अस्पताल पहुंची। जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे घटना के संबंध में विधिवत जानकारी हासिल की।इस पूरे मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ मिलकर इस पूरी घटना को सुलझाने में जुटे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले से कब तक पर्दा उठा पाती है।