युवक की आँख में एसिड डाल कर नृसंस हत्या,पुरानी रंजिश से हत्या की आशंका


जांजगीर चांपा जिला के नवागढ थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में युवक के अँधे कत्ल का मामला सामने आया है।घर में सो रहे युवक की आँख में एसिड डाल कर नृसंस हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मृतक की बहन को तब लगी जब सो रहे भाई के कमरे में उसे जगाने पहुंची और मनोज को उठाने के लिए चादर उठाई।अपनें भाई के जली हुई आँखे और मृत शरीर को देखने के बाद अपने परिजनों को सूचना दी और परिजनों ने इस अँधे कत्ल की जानकारी नवागढ पुलिस को दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए नवागढ पुलिस नें अग्यात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अधिकारी मामले को सुलझाने मॆ जुट गए है। मृतक मनोज कुमार के परिजनो नें पुरानी रंजिश के कारण हत्या होने की आशंका जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button