पुलिस अधीक्षक ने की यातायात मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का नया स्वरूप
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पूर्व में गठित मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग को नया स्वरूप दिया।पुलिस अधीक्षक नेड्यूक कंपनी” की बाइक जोकि सर्वसुविधा युक्त एक ही कलर (ब्लैक कलर )में पुलिस सायरन, लाऊड हेलर, हेलमेट एवं मोटर साइकिल में यातायात बिलासपुर पेट्रोलिंग हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम में आवंटित की गई वाहन एवं उनका पेट्रोलिंग बीट निर्धारित करते हुए गठन किया गया है, साथ ही साथ यातायात के अधिकारियों को भी बिट निर्धारण किया गया है जो आम रास्तों एवं नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों एवं येलो लाइन से बाहर खड़ी वाहनों पर नोटिस चस्पा मोटर, मोटरएमोलाइजर लॉक तथा आवश्यकतानुसार वीकल लिफ्ट वाहन की सहायता से लिफ्टिंग की कार्यवाही करेंगे।
आम रास्तों पर लगने वाले ठेले रिक्शा ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित कराने एवं नो पार्किंग में हम रॉन्ग पार्किंग पर नोटिस चस्पा वीकल्स लॉक जैसी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।भीड़ वाले चौक-चौराहों एवं मार्गों पर पीक आवर में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए , यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल ने बताया कि- शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाए जाने हेतु यातायात के पांचों थानों में बीट प्रणाली लागू करते हुए क्रमशः थाना यातायात लिंक रोड मे 03, थाना यातायात कोतवाली में 05, यातायात सरकंडा में 02,यातायात मंगला में 02, यातायात तिफरा में 02 कुल 14 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है।