भारत सरकार की तारीफ पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने दी बधाई
केंद्रीय गृह सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों के काम की सराहना किये जाने पर राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बधाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रही है और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति संकल्पित है ।उल्लेखनीय है कि नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी ) द्वारा सीसीटीएनएस की गुड प्रैक्टिस पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी राज्यों द्वारा सीसीटीएनएस में किये गए अभिनव कार्यों पर प्रजेंटेशन दिया गया।