5 किलोमीटर दूर से राशन लाने पर मजबूर लोग, दो साल से राशन दुकान खोलने की कर रहे हैं मांग
गरीबो को आसानी से उचित मूल्य में राशन मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार व्दारा कई तरह की सुविधा दी जा रही है।लेकिन धमतरी जिले के ग्राम आलेखुटा में हितग्राहियो को राशन लेने के लिए करीब 5 किलोमीटर दूर जाना पडता है।जिससे काफी परेशानियो का सामना गांव के लोगो को करना पडता है।दरअसल प्रदेश सरकार के व्दारा गरीबो को पीडीएम सिस्टम के तहत राशन प्रदान किया जाता है।वही गरीबो को राशन आसानी से मिल सके इसके लिए प्रत्येक गांवो में सरकारी राशन दुकान खोला जा रहा है।लेकिन कुरूद क्षेत्र के ग्राम आलेखुटा के हितग्राहीयो को राशन लेने के लिए करीब 5 किलोमीटर का फासला तय करना पडता है।गांव के महिलाओ ने बताया कि गांव में करीब 200 राशन कार्डधारी है और राशन लेने के लिए करीब 5 किलोमीटर दूर सरकारी राशन दुकान ग्राम गातापार जाना पडता है।ऐसे में उन्हे आने जाने में कई तरह की दिक्कतो का सामना करना पडता है।वही बुर्जुगो को काफी परेशानी होती है।महिलाओ ने बताया कि दो साल से गांव में राशन दुकान खोलने की मांग कर रहे है।उसके बाद भी प्रशासन उनकी मांगो को ध्यान नही दे रही है।