बिजली विभाग के कर्मचारी को मिला 10 करोड़ की फिरौती का पत्र,पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते निरंकुश अपराध का फायदा अब सुदूर जंगलों में राज करने वाले नक्सली भी उठाने की फिराक में हैं। यही वजह है कि प्रदेश की राजधानी के हाई-फाई सोसाइटी में रहने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला है।
पूरा मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाने का है जहां पर इलाके के मारुती लाइफ स्टाइल सोसाइटी में रहने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी को 10 करोड़ न देने पर जान से मारने का अज्ञात पत्र मिला, बिजली विभाग में नए खंभे लगवाने के काम करने वाले अमित भोजसिया को जैसे ही धमकी भरा पत्र मिला उन्होंने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस को की जिस पर रायपुर की सरस्वती नगर थाना पुलिस जांच कर रही है लेकिन पत्र नक्सलियों द्वरा ही लिखा गया है ये कहने से बच रही है।।