बिलासपुर का प्रमुख चौक चौराहा बना नशेड़ियों का अड्डा.. अब इमलीपारा के लोगों ने की सिविल लाइन थाने में शिकायत..
बिलासपुर में लॉकडाउन के दौरान भी नशे के व्यापारियों के हौसले बुलंद थे और जिले में लॉकडाउन खत्म होते ही शहर में गांजा अवैध शराब जैसे नशे के व्यापारियों सक्रियता बढ़ गई है.. जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर स्मार्ट सिटी का रूप लेती जा रही है.. वैसे-वैसे बिलासपुर में क्राइम ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है.. क्राइम पढ़ने का सबसे मुख्य कारण नशे को माना जाता है.. और बिलासपुर शहर के मुख्य इलाके नशे के व्यापारियों से पटे पड़े हैं लगातार बिलासपुर में शिकायतें मिलती रहती है.. ऐसे ही शहर के बीच स्थित रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे इलाके में आसानी से मिल जाते हैं.. इमलीपारा इलाके के रहवासियों में इसको लेकर बिलासपुर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से खासी नाराजगी भी देखी गई है.. इसी को लेकर इमलीपारा में नशाखोरी, छेड़छाड़, ड्रग्स स्मग्लिंग करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ युवा एकता मंच के सभी युवा और समस्त मोहल्लेवासि लामबंद होकर सिविल लाईन थाने में इन अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है.. सिविल लाइन थाना में किए गए शिकायत पर समस्त मोहल्लेवासियों ने आवेदन में अपने हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई..