लाल खदान हत्त्याकाण्ड के दोनो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
बिलासपुर के लालखदान क्षेत्र में गोली मारकर हत्त्या करने वाले दोनों आरोपियों ने तोरवा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।।
जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी संजय पांडे और उसके सहयोगी ने आत्मसमर्पण किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टे और वाहन को जब्त कर लिया है। 28 दिसंबर की शाम लालखदान में बिल्लू उर्फ सुनील श्रीवास को घर के बाहर आरोपियों ने रेकी कर गोलीमार कर हत्या कर दी थी, तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।
पुलिस के बढ़ते दबाव और भय से दोनों आरोपियों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस की सक्रियता से जगह जगह छापेमारी से आरोपियों के हौसले पस्त ही गए और भागने के बजाय आत्मसमर्पण करना इनको उचित लगा और आरोपी संजय पांडेय और उसका सहयोगी रमेश श्रीवास्तव दोनो ने थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिए।।