अटल श्रीवास्तव की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.. 23 अगस्त को युवा कांग्रेस के कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम में भी हुए थे शामिल..
छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में अब कोरोना अपनी जकड़ मजबूत करता जा रहा है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.. आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव समेत जिले में 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर आए हैं.. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण छत्तीसगढ़ में अब मरीजों की संख्या 17 हजार के पार जा पहुंची है.. वहीं बिलासपुर शहर के कोने-कोने से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.. बता दें कि.. विगत 23 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर बिलासपुर युवा कांग्रेस के लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के सभा भवन में कोरोना वारियर्स के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, तखतपुर की विधायक और संसदीय सचिव रश्मि सिंह समेत 50 से अधिक लोगों ने शिरकत की थी.. कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी समेत थाना प्रभारी भी पहुंचे हुए थे.. कार्यक्रम के बाद आज अटल श्रीवास्तव ने अपना कोरोना टेस्ट कराया.. जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.. अटल के पॉजिटिव आने के बाद से उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.. बहरहाल आज प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर शहर में 43 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.. शहर के अलावा मस्तूरी से 16, बिल्हा से 8 और कोटा से 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं..