संजीव बने बिलासपुर महरा समाज के जिला प्रवक्ता
महरा समाज के विकास हेतु सभी ज़िले में ऊर्जावान युवाओं का जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसी के तहत संजीव कुमार पिता अमरीका वस्त्रकार को जिला प्रवक्ता बिलासपुर(महरा युवा मोर्चा) पद पर जिला बिलासपुर में नियुक्त किया गया है यह जानकारी वस्त्रकार युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी बिलासपुर के धर्मेंद्र वस्त्रकार ने दी।।