थानेदारों के ताबड़तोड़ तबादले.. कल मैराथन मीटिंग के बाद आई न्यायधानी में थानेदारों के तबादलों की लिस्ट
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराधों को कम करने के लिए थानों की जिम्मेदारी थानेदारों को दी गई है लंबे समय से बिलासपुर में थाना प्रभारियों के तबादलों की सूची अटके हुए थे.. लेकिन कल बिलासपुर आई जी के मीटिंग के बाद आज जिले के लगभग सभी प्रमुख थानों में थानेदारों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है..
साइबर सेल प्रभारी और कोतवाली थाना निरीक्षक कलीम खान को तारबहार थाने की नई जिम्मेदारी दी गई है वही कोनी थाना के थाना प्रभारी शीतला सिदार को कोतवाली थाने की नई जिम्मेदारी दी गई है.. थाना तारबहार के प्रभारी प्रदीप आर्य को साइबर सेल की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है तो सिविल लाइन में पदस्थ मोहन भारद्वाज को तखतपुर थाना संभालने के लिए भेजा गया है इसी तरह स्टोरी थाना प्रभारी फैजुल दोहा साह को सिरगिट्टी थाना बुलाया कि नहीं सिरगिट्टी थाना प्रभारी संत कुमार साहू को वापस हिर्री थाना भेजा गया है.. उप निरीक्षक और थाना प्रभारी बिल्हा की जिम्मेदारी संभाल रहे सागर पाठक को सकरी थाना की जिम्मेदारी दी गई है.. इसी तरह उप निरीक्षक रविंद्र यादव को थाना सकरी से थाना कोनी भेजा गया है वही हिर्री थाना की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरेंद्र चतुर्वेदी को मस्तूरी बुलाया गया है..