बेमेतरा में होगा छत्तीसगढ़ का पहला पक्षी महोत्सव..
बेमेतरा जिले के गिधवा और परसदा गांव में छत्तीसगढ़ का पहला पक्षी महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमे देश- दुनिया के अलग-अलग प्रजातीयो पक्षियों को पनाह देने वाला है। यह 31 जनवरी से 2 फरवरी तक तीन दिनो तक चलेगा। जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसकी तैयारीया वन विभाग द्वारा की जा रही है। गिधवा में 150 प्रकार के पक्षीयों का अनूठा संसार है,
गिधवा- परसदा में लगभग 100 एकड़ में फैले पुराने तालाब के अलावा परसदा में भी 125 एकड़ जलाशय है,। सर्दियों के दस्तक के साथ अक्टूबर से मार्च के बीच यहाँ बांग्लादेश, बर्मा, बीमंगोलिया, और यूरोप से पहुंचते हैं। और गिधवा का यह क्षेत्र प्रवासी पक्षियों का अग्रिम अभ्यारण माना जाता है
मानाजाता है कि गिधवा के जलाशय की मछली गांव के मानव जाति को भी सम्मोहन करती है।