मुख्यमंत्री 15 फरवरी को बलरामपुर-रामानुजगंज और नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे..
रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 फरवरी को बलरामपुर-रामानुजगंज और नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से रवाना होकर 11.30 बजे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तहसील कुसमी के ग्राम श्रीकोट पहुंचेंगे। जहां वे सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे यहां से 12.50 बजे रवाना होकर 1.50 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 2.30 बजे स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे।