सिम्स में फैली अव्यस्था को लेकर भाजपा करेगी उग्र आंदोलन–मनीष अग्रवाल
बिलासपुर–बिलासपुर के सिम्स प्रबंधन की लापरवाही एवम फैली अव्यस्था के कारण लगातार वहां पर मरीजों को समुचित स्वास्थ सुविधा नहीं मिल रही है।इसके लिए अब भाजपा आंदोलन कर शासन प्रशासन को जगाने का काम करेगी।
भाजपा नेता और पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने बताया सिम्स में फैली अव्यस्था के कारण कल 19 वर्षीय बालिका की मौत आक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई।जहा पर सिम्स प्रबंधन ने लापरवाही बरती और उस बालिका की मौत हो गई।जबकि इसके पहले भी एक सप्ताह पहले भी आपको बता दें संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में बिलासपुर ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से लोग बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए सिम्स अस्पताल आते है। लेकिन आए दिन मरीज और उनके परिजनों के साथ सिम्स अस्पताल में दुर्व्यवहार और लापरवाही का मामला सामने आता रहता है और जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है, तो सिम्स प्रबंधन डॉक्टर की कमी होने का ठीकरा फोड़ता रहता है। इससे पहले भी बीते दिनों राजकुमार निवासी परसदा बिल्हा के अस्पताल में मरीज के परिजन के साथ बदसलूकी एवं उनके परिजनों को मरीज़ को बाहर प्राइवेट अस्पताल में ले जाने हेतु का वीडियो वायरल हुआ था।भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सिम्स प्रबंधन को व्यवस्था सुनिश्चित कर मरीजों को सुविधा मिल सके, व्यवस्था सुधारने हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री राज्यपाल कलेक्टर के नाम से दिया गया था।
वीडियो वायरल होने के बाद सिम्स के डॉक्टरों की जमकर किरकिरी हुई थी।लेकिन प्रबंधन को इससे कोई मतलब नहीं उनके लिए इन जान की कीमत कुछ भी नहीं। एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी अमानवीय घटना लापरवाही सिम्स प्रबंधन की उजागर होती नजर आ रही है जिसके कारण मरीजों की सही इलाज न मिल पाने के कारण मौत हो गई,,
मरीज के परिजन प्रबंधन एवं डॉ स्टॉप के ऊपर आरोप लगाकर उचित इलाज ना मिल पाना जिससे एक बच्ची की मौत हो गई।लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी सिम्स जिला अस्पताल बदतर स्थिति में लोगों की मौत होती जा रही सत्ताधारी जनप्रतिनिधि इससे कोई सरोकार और मैं जिला प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने एवं मरीजों को उचित एवं उनके अधिकारों का इलाज मिल सके इस हेतु भारतीय जनता पार्टी आगामी समय में उग्र आंदोलन कर सोए हुए जनप्रतिनिधि और प्रशासन को जगाएंगे कि इस घटना की निंदा की।बिलासपुर सिम्स प्रबंधन की घोर लापरवाही मरीज एवं उनके परिजनों के साथ लगातार हो रहा है अमानवीय व्यवहार की जानकारी वीडियो संलग्न राज्य शासन माननीय राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश विभाग एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विभाग दिल्ली को ट्विटर के माध्यम से भेजी, गई है।