अपने पिता के घर को जलाने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के रतनपुर इलाके में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद पिता के घर जाकर आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को रतनपुर पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
रतनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सीताराम केंवट निवासी परसदा(लखराम) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा लड़का ईतवारी केवंट अपने परिवार सहित गंज वार्ड भाटापारा (बलौदा बाजार) में किराये के मकान में रहता है।

प्रार्थीअपने घर में अपनी पत्नि व पत्नि पुत्री के साथ रहता है।इसका छोटा लडका ईतवारी केवंट पूर्व में जमीन घर बटवारा के विवाद पर कई बार वाद विवाद झगडा कर चुका है। दिनांक 08/09/2022 को भाटापारा (बलौदा बाजार) से 03-04 बजे यहां परसदा अकेले शराब के नशे में आया जो घर आते ही वाद विवाद पर उतारू हो गया था जो दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे मेरी लडकी आकर मुझे बतायी कि ईतवारी केवंट किचन में माचिस से आग लगा दिया है घर जल रहा है तब प्रार्थी हरवंश, नंद कुमार, कृष्ण कुमार के साथ अपने घर गया तो देखा कि मकान के पीछे घर में आग से जल रहा था।घर में रखे पहनने बिछाने के कपडे खाट गद्दा, चार बोरा धान तथा छत में लगा लकड़ी जल कर राख हो गया है। जिससे काफी नुकसान हुआ है कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी ईतवारी केंवट को ग्राम परसदा में आरोपी के घर में घेराबंदी कर आरोपी ईतवारी केंवट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button