वानिकी बीज गौदाम से 13 बोरी बीज चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने बीज गोदाम में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया।वही इनके पास से चोरी का माल भी जप्त कर लिया गया।

सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संदीप अग्रवाल निवासी अकलतरा जांजगीर चांपा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.06.2022 को दोपहर करीब 03:00 बजे राजकिशोर स्थित अपने वानिकी बीज गोदाम को बंद करके अपने गृह ग्राम अकलतरा चला गया था जो दिनांक 13.06.2022 को वापस आकर देखा कि गोदाम का पोर्च का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो गोदाम में रखे 13 बोरा विभिन्न किस्म के वानिकी बीज , को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अपराध क्रमांक 729 / 2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई।जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान मुखबिर की सूचना पर मनोज भट्ट उर्फ गुज्जू पिता शिव कुमार भट्ट उम्र 28 साल साकिन अटल आवास एफसीआई गोदाम के पास थाना सरकंडा बिलासपुर धनाराम केंवट पिता रामेश्वर केवट उम्र 32 साल साकिन लिंगियाडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकडकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 13 बोरा विभिन्न किस्मो के वानिकी बीज जप्त किया गया है। आरोपियो को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, प्र. आर. अरविंद सिंह ,विकास सेंगर, प्रमोद सिंह आरक्षक अशफाक अली, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, राहुल सिंह मनीष वाल्मिक, भागवत चंद्राकर, गोवर्धन शर्मा, अरविंद अनंत की अहम भूमिका रही। I

Related Articles

Back to top button