छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी का काम नहीं करेंगे सरपंच,हड़ताल स्थगित कर सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ सरपंच संघ बिलासपुर कलेक्टर घेराव करने पहुंचा.. जहां हजारों की संख्या में सरपंचों ने करीब 5 घंटे तक जमकर नारेबाजी की इस दौरान सरपंचों की स्थानीय पुलिस से जमकर झूमा झटकी भी हुई।

दरअसल 13 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ पिछले 20 दिन से हड़ताल पर था और इस वजह से समूचे प्रदेश में ग्राम पंचायतों के कामकाज ठप पड़े हुए थे। इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कोई शिकायत को लेकर सरपंच संघ में जबरदस्त गुस्सा था।

और जांच वापसी की मांग को लेकर हजारों की संख्या में सरपंच बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।कलेक्टर से मिलने की जिद को लेकर बैठे सरपंचों से जब बिलासपुर कलेक्टर मिलने नहीं पहुंचे तब उन्होंने पुलिस के साथ झूमा झटकी करते हुए कलेक्टर ऑफिस के अंदर तक घुस गए और घंटों बैठकर नारेबाजी की।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंच चुकी थी। जिसके बाद कलेक्टर की ओर से एक पत्र जारी किया गया जिसमें शिकायतकर्ता के खिलाफ जांच की बात कही गई।

आश्वासन मिलने के बाद सभी सरपंचों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया मीडिया से बात करते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में लगातार 20 दिनों से जारी हड़ताल को आज 15 दिनों के लिए समाप्त किया जा रहा है।

अगर सरकार इन 15 दिनों में 13 सूत्रीय उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो पूरे प्रदेश भर में फिर से एक बार वृहद आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही सरपंचों ने तय किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का कार्य ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button