सरकंडा पुलिस की कार्रवाई…..नाबालिक सहित दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे….

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते दो चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।जिसमे पुलिस ने चोरी के दो मामले को सुलझाने में सफलता पाई है।जिसमे से एक आरोपी नाबालिक है।इन चोरों के पास चोरी का माल बरामद कर जप्त कर लिया गया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।

जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी.सरकंडा पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि डीएलएस कालेज के पास लाल – काला रंग के पल्सर मोटर सायकल को एक नाबालिक लड़का बिक्री करने के लिए अशोक नगर चौक के पास ग्राहक तलाश कर रहा है उक्त सूचना पर तत्काल तस्दीकी हेतु टीम भेजा गया, जिनके द्वारा अशोक नगर चौक के पास विधि से संघर्षरत् बालक को पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AJ 7073 के साथ घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सयाकल को डीएलएस कालेज के पास अटल आवास से चोरी करना बताया जो थाना सरकण्डा के अपराध क्रमांक – 1163/2023 धारा – 379 भादवि की मशरूका होने से विधिवत जप्त किया गया।

इसी तरह टीमद्वारा आज दिनांक 27.08.2023 को प्रार्थिया कु. प्रीति कंवर निवासी रॉयल टाउन गुलाब नगर मोपका द्वारा नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर जोन क्र. 07 बहतराई में लगे ई-रिक्शा बैटरी चार्जर 02 को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप. क. 1185 / 2023 धारा 457, 380 भादवि दर्ज कर अज्ञात आरोपी पतासाजी विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान चार्जिंग सेंटर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फूटेज के आधार पर संदेही राकेश सूर्यवंशी से पूछताछ करने पर 2 नग बैटरी एवं चार्जर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 02 नग बैटरी एवं चार्जर जप्त किया गया तथा आरोपी 1- राकेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ दद्दू पिता सावतराम उम्र 21 वर्ष निवासी अटल चौक के पास
बतराई, सरकंडा 2- विधि से संघर्षरत् बालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button