सायबर प्रहार–अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह का एसएसपी रजनेश सिंह ने किया खुलासा…..करोड़ों रुपए की ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर– सायबर थाना में दर्ज ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम देते थे। यह गिरोह व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लोगों को पार्ट-टाइम जॉब, ऑनलाइन ट्रेडिंग, बीमा पॉलिसी, डिजिटल अरेस्ट और रेटिंग-रिव्यू के नाम पर निवेश कराने के लिए प्रेरित करता था। इस मामले में बिलासपुर के एक शिक्षक को हेल्सबर्ग नामक वेबसाइट में निवेश कराने के नाम पर 48.91 लाख रुपये की ठगी की गई थी। जांच में पता चला कि आरोपियों ने 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये से अधिक की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया था।

एसएसपीरजनेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी इस ठगी को अंजाम देने के लिए बायनेंस ऐप, फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक बैंक खाते 50 लाख रुपये में खरीदे थे और फर्जी सिम कार्ड भी इस्तेमाल किए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस की विशेष टीम महाराष्ट्र के भिवंडी पहुंची और शांतिनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शाकिब अंसारी, अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम और अंसारी फुजैल अहमद को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, कई बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और ठगी के पैसे से खरीदी गई जमीन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके द्वारा ठगी गई पूरी रकम का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button