कार सायलेंसर चोर गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार, साठ से अधिक चोरियो का खुलासा

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने कारों से साइलेंसर चोरी वाले करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दो आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं तो दो आरोपी उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

आरोपियों के पास से बिलासपुर पुलिस ने बड़ी संख्या में साइलेंसर से संबंधित पार्ट्स जप्त किए हैं बताया जा रहा है कि चोरों के निशाने पर इको कार हुआ करती थी जिनके साइलेंसर में एक खास किस्म की धातु होती है जिनकी कीमत मार्किट में बहुत ज्यादा होती है। इसी कीमती धातु को यह साइलेंसर से निकालकर ऊंची कीमत में बेचने का गोरखधंधा करते है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस बिलासपुर जिले के अलावा अन्य जिलों में 60 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है पुलिस ने उम्मीद जताई है कि कड़ी पूछताछ के बाद इनसे कई और चोरियों का खुलासा होगा।

साथ एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी जल्दी हो सकता है।पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने आरोपी शेख राहेल पिता शेख इमरान उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका, शेख रूस्तम पिता शेख इमरान उम्र 20 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका, राशिद पिता मुबारक अली उम्र 30 साल साकिन असौई थाना हसैन जिला हाथरस उ.प्र. हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर,जुबेर खान पिता पप्पू खान उम्र 25 साल साकिन चहला थाना अहमदगढ जिला बुलंदशहर उ. प्र. हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर को हिरासत में ले लिया है।ये गिरोह के लोग कार के साइलेंसर पर अपना निशाना बनाकर कार का साइलेंसर ही चुरा ले रहे हैं। वो भी साइलेंसर में लगी मिट्टी के लिए सबसे ज्यादा साइलेंसर ईको वैन के चोरी हो रहे हैं। बिलासपुर पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है। उनके पास से साइलेंसर और सायलेंसर में लगने वाली धातु (मिट्टी) बरामद किए हैं। यह मिट्टी सड़क या मैदान में पड़ी कोई आम मिट्टी नहीं है. चोर इसे 3 से 4 हजार रुपये किलो बेच रहे हैं।आपको बता दे साइलेंसर के बीच में एक प्लेटनुमा पार्ट लगा होता है। इसे मिट्टी कहा जाता है। इसका काम कार में से निकलने वाले कॉर्बन को कंट्रोल करना है। दूसरे शब्‍दों में कह लें कि यह कार से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करता है।

मिट्टी में लगा होता है प्लेटिनम और सिल्वर

‘मिट्टी की यह नई प्लेट बाजार में 12 से 13 हजार रुपये की आती है। यह मिट्टी सभी तरह की कार में लगी होती है।इस प्लेट में प्लेटिनम (जिसे व्‍हाइट गोल्ड भी कहा जाता है) के साथ सिल्वर यानि चांदी लगी होती है। प्लेट में लगी चांदी और प्लेटिनम निकालने के लिए ही चोर गाड़ियों से सायलेंसर निकलते है।

इसलिए चोरों के निशाने पर है ईको कार

ईको के अलावा दूसरी कारों की बात करें तो उनके साइलेंसर में से निकलने वाली मिट्टी का वजन 450 ग्राम होता है. जबकि ईको कार से निकलने वाली मिट्टी का वजन 950 ग्राम होता है. कबाड़ के रूप में यह मिट्टी बाजार में 3 से 4 हजार रुपये किलो तक बिक जाती है।जानकारों की मानें तो बाजार में प्लेटिनम की मौजूदा कीमत 38 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है।

नही चल पाई कांग्रेस नेता की नेतागिरी

पुलिस ने जैसे ही इस मामले में चोरों को थाना लाई और पूछताछ शुरू की ही थी,की शहर के एक नामचीन कांग्रेस नेता इनको बचाने के लिए भरपूर दबाव बनाया गया। लेकिन थाना प्रभारी आगे नेता गिरी नहीं चली और पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए।सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर इस मामले का खुलासा किया।

Related Articles

Back to top button