
होली त्यौहार को लेकर थाना कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक…..
बिलासपुर–बुधवार को थाना सिटी कोतवाली में होली शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार, तहसीलदार अतुल वैष्णव थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चैधरी तथा थाना क्षेत्र के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शांति समिति की बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार द्वारा लोगो को होलिका दहन समय पर करने, शांति पूर्ण तरीके से होली मनाने, होली मनाते समय मुखौटे का इस्तमाल नही करने, महिलाओ एवं बच्चो से अभद्र व्यवहार नही करने, लडाई झगडा नही करने, जबरजस्ती किसी पर रंग नही लगाने, मोटर सायकल में तीन सवारी तथा नशे में वाहन नही चलाने तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने हिदायत दी गई। तहसीदलदार अतुल वैष्णव द्वारा होली एवं होली मिलन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शांति पूर्ण तरीके से शासन के नियमानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए होली मनाने हिदायत दी गयी तथा नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध विधि अनुसार वैधानिक कार्रवाई करने की जानकारी दी गई।




