बाढ़ आपदा से बचाव हेतु मॉकड्रील आयोजन, फ्लडरेस्क्यू मॉकड्रील

जांजगीर-चांपा जिले मे नगर सेना विभाग के बाढ़ बचाव दल के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर के भीमा तालाब में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु मॉकड्रील का आयोजन किया गया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी मानवटकर ने बताया कि बाढ़ में डूबे व्यक्ति एवं बाढ़ में फंसे हुये व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने तथा बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी फ्लडरेस्क्यू की मॉकड्रील कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये किया गया।

बाढ़ आपदा से बचाव के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है |कंट्रोल रूम जिला कलेक्ट्रेट के साथ नगर सेना मे स्थापित किया गया है जिससे बाढ़ आपदा मे मदत मिल सके |

जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण,चंद्रपुर और चाम्पा मे बाढ़ आता है, महानदी के समीप गावों मे नगर सेना के पांच -पांच जवान की ड्यूटी लगाई जाती है जो लगातार गांव वाले को बाढ़ को लेकर जागरूक करते है और बाढ़ से कैसे बचना है और बाढ़ मे फसे व्यक्ति की पेट से पानी कैसे निकलना है।

और सीपीआर कैसे देना है|जिले पर्याप्त बोट उपलब्ध है अभी वर्तमान मे दो रबर बोट, दो पेट्रोल बोट कुल 5 बोट है जिसमे एक एलुमिनियम बोट है जिले मे लोकल तैराकी की मदत ली जाती है जिले मे गोताखोर नहीं होने से रायपुर मे मदत मांगी जाती है |अतिरिक्त सहायता के लिए एसडीआरएफ की टीम रायपुर की सहायता ली जाती है जिसमे गोताखोर के साथ आवश्यक एक्युमेंट भी दिया जाता है |बाढ़ आपदा मे पर्यवेक्षण किया जाता है यदि एक रास्ता बंद हो जाती है तो दूसरी रास्ता से मदत की टीम भेजी जाती है |

Related Articles

Back to top button