
पूर्व छात्र नेता अफजाल अहमद के निवास में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का हुआ आगमन…
बिलासपुर–मंगलवार को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला शहर के अलग अलग क्षेत्र में भेंट मुलाकात जैसे कार्यक्रम में एक सौजन्य भेंट हेतु पूर्व छात्र नेता अफ़ज़ाल अहमद के मसानगंज स्थित निवास मे आगमन हुआ।
जँहा अफ़ज़ाल अहमद एवं साथियों द्वारा बेलतरा विधयाक का भव्य स्वागत किया गया,एवं शहर तथा प्रदेश के राजनीतिक एवं सामजिक विषयो पर चर्चा की गयी इस मुलाक़ात मै मुख्य रूप से पंडित विनय शर्मा भी ऊपथित थे।
वही उक्त मौके पर इमरान भोलू भाई कुलदीप आवेश अजय साहू,दानिश,एडहवोकेट साकिब अहमद,अहद अहमद शरद पाण्डेय जावेद साहिल आदि बड़ी संख्या में साथीगण उपस्थित थे।