गोदावरी इस्पात में ब्लास्ट,लगी भीषण आग,100 से ज़्यादा फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर


सिलतरा में बड़ी आग गोदावरी इस्पात में लगी भीषण आग।फर्निश ब्लास्ट हुआ।फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर भीषण आग होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को भी करनी पड़ रही मशक्कत।

इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की वजह से आग बढ़ने का खतरा।अपडेट 100 से ज़्यादा फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश लिक्विड ऑयल स्टोरेज के 4 बड़े टैंक्स हुए ब्लास्ट कुल 5 टैंक थे 1 बचा है कुछ लोग हुए आगजनी के शिकार प्रबंधन मामले को दबाने में लगा।

संख्या की जानकारी नही है लेकिन काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है बहुत लोगो घटना की चपेट में आ सकते है। एक मिसाइल के हमले जितनी ऊर्जा पैदा हुई थी बता रहे है विशेषज्ञ।आजू बाजू के 100 मीटर के दायरे में रहे लोगो के कान के पर्दों पर असर जरूर पड़ा होगा।उस परिसर ने रहे सभी लोग आस पास की चीजों से टकरा कर घायल हो गए। उस परिसर ने रहे सभी लोग आस पास की चीजों से टकरा कर घायल हो गए।लगता है सब मामले को ठंडा करने की कोशिश में ऐसा अफवाह फैलाई जा रही होगी।लेकिन अगर कैसुअल्टी हुई होगी तो छुपा नहीं पाएंगे।हालांकि एसएसपी साहब का कहना है कि कोई केसुअल्टी नहीं हुई है।


आग ऐसी थी कुछ बचेगा ही नही, अगर बच भी गया तो बाहर नही आएगा।मुश्किल लगता है।वैसे विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 25 से 30 एकड़ के इलाके में आग धधक रही थी:- फायर कर्मी

Related Articles

Back to top button