सीएम बघेल के वैक्सीन वाले बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार कहा -भारत मे बनी वैक्सीन के एंटीडोर पर सभी भारतीयों को पूरा भरोसा है
छत्तीसगढ़ में कोरोना का एंटीडोर पहुचने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरोना वैक्सीन पर दिए गए बयान की पहले प्रधानमंत्री को कोरोना का एंटीडोर लगना चाहिए के जबाव पूर्व मंत्री ने हमला बोला है।। पूर्व मंत्री ने CM बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत मे बनी वैक्सीन के एंटीडोर पर सभी भारतीयों को पूरा भरोसा है और हर कोई कोरोना से बचने ये एंटीडोर लगवायेगा भी लेकिन यदि प्रदेश के मुखिया को हर चीज में सिर्फ राजनीति ही दिखती है तो ये उनकी प्रॉब्लम है। यदि कुछ कर नहो पा रहे तो छोड़े कुर्सी हम सत्ता संभाल लेंगे।।