सरपंच,सचिव की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने कि कलेक्टर से शिकायत
जांजगीर चांपा जिला के किरारी ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव की मनमानी चरम पर है। गांव के उप सरपंच और 19 पंचो ने मिल कर सरपंच और सचिव के द्वारा किए गए धांधली की शिकायत अकलतरा जनपद के सीईओ,जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से की है।
उपसरपंच ने सचिव पर ग्राम सभा के दस्तावेज में छेडछाड कर 25 लाख से अधिक राशि निकालने का आरोप लगाया है। साथ ही 14 वां वित्त,15 वित्त और गौढ खनिज की राशि को गांव के विकास में लगाने के बजाए गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जनपद सीईओ ने जांच के आदेश दिए है और दोषियो पर कडी कारवाई का भरोसा दिया है।उप सरपंच और पंचों ने गांव के सचिव पर दबंगई करने और मुख्यालय में नही रहने का आरोप लगाया है और शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है।