सुशांत शुक्ला के प्रयास से बेलतरा की व्यस्त सड़कों का होगा कायाकल्प….. विकास कार्यों की फेहरिस्त रख विपक्ष को दी खुली चुनौती……

बिलासपुर–बेलतरा क्षेत्र की टूट-फूट और जर्जर सड़कों को लेकर बीते दिनों प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लगातार धरना- प्रदर्शन कर सरकार पर हमला बोला था। लेकिन इन आरोपों के जवाब में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को खुले मंच पर बहस की चुनौती देते हुए पिछले दो वर्षों में अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की विस्तृत फेहरिस्त मीडिया के सामने रख दी।

विधायक सुशांत शुक्ला की गिनती वर्तमान समय में जिले के सबसे सक्रिय विधायकों में की जाती है। सड़क निर्माण और अधोसंरचना विकास पर उनकी विशेष पकड़ व संवेदनशीलता के चलते बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कें नई शक्ल लेने जा रही हैं। जारी स्वीकृतियों और विभागीय आदेशों के अनुसार क्षेत्र की व्यस्ततम सड़कों के लिए करोड़ों रुपये के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, कृषि और जनजीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

सुशांत शुक्ला ने कहा कि विकास कार्य बोलते हैं, और बेलतरा में विकास की गति किसी भी आरोप से ज्यादा तेज है। उन्होंने विपक्ष को कटाक्ष करते हुए कहा कि धरना देने से नहीं, कार्य करने से क्षेत्र आगे बढ़ता है।

बेलतरा क्षेत्रवासियों में इन स्वीकृतियों को लेकर उत्साह है, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण सड़क निर्माण की गति बढ़ने को लेकर विधायक का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

विधानसभा के सड़कों को मिली स्वीकृति…..
विधायक सुशांत ने अशोक नगर बिरकोना पहुच मार्ग को उन्नतिकरण चौड़ीकरण के लिए राज्य शासन से 1699.53 लाख स्वीकृत कराने में सफल हुए। इसी तरह मंगला चौक से आजाद नगर चौक तक सड़क निर्माण हेतु 508.74 लाख रुपये और गुरुनानक चौक से मोपका राजकिशोर नगर चौक तक सड़क का डामरीकरण और नाला निर्माण हेतु 525.93 लाख के कार्यो को मंजूरी मिली है। जिसकी निर्माण की प्रकिया जल्द ही पूरी होगी।

Related Articles

Back to top button