सामाजिक बहिष्कार के कारण अनिश्चितकालीन धरने में बैठी महिला,इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा धरना

बीते दस सालो से समाजिक बहिष्कार का दंश झेल रही धमतरी की एक महिला इंसाफ की लड़ाई लडने आज से गांधी मैदान में अनिशचिकालीन धरने पर बैठ गई है,वही इंसाफ मिलने तक धरना जारी रहने की बात महिला ने कही है।दरअसल धमतरी के हटकेशर वार्ड में रहने वाली उतरा बाई देंवागन का समाज वालो ने बीते दस सालो से समाज से अलग कर दिया है। हैरानी इस बात की है कि कई बार जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत करने के बाद भी किसी ने कोई कदम नही उठाया गया। बता दे कि उतरा बाई से समाज के लोग बातचीत नही करते वही उतरा बाई के दो बेटे अब शादी के लायक हो गए है।लेकिन समाजिक बहिष्कार के चलते उनको शादी के लिए लडकी नही मिल रहा है।उतरा बाई बताती है कि उनकी शादी के कुछ सालो बाद पति ने दूसरी महिला से शादी कर लिया जिसके बाद वह अपने पिता के साथ अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ शहर के हटकेश्र वार्ड के पैतृक मकान में रह रही है।ऐसे में पैतृक मकान में कुछ हिस्सा रहने के लिए मांगा जिसे देने से उनके भाई ने मना कर दिया और फिर मामला समाज मे चला गया वही समाज के दंबगो ने उतरा देंवागन के भाई का साथ देते हुए उनका समाजिक बहिष्कार कर दिया और समाज व्दारा बोला गया कि जब तक अपने भाई का घर खाली नही करोगे तब तक समाज में नही मिलाऐगे।

Related Articles

Back to top button