योगी आदित्यनाथ 22 फ़रवरी को पेश करेंगे, वित्त वर्ष का बजट।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के वित्त वर्ष का बजट 22 फरवरी को पेश करेगी। ये बजट साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 फरवरी से राज्य विधानमंडल का बजट सत्र बुलाया है। 18 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। बजट पेश करने के लिए सरकार ने 22 फरवरी की तारीख घोषित की है। खास बात ये है कि यह भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार का बजट साढ़े पांच लाख करोड़ के आसपास हो सकता है।

योगी सरकार ने पिछली बार पांच लाख बारह हजार करोड़ का बजट पेश किया था। इस पूरे वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी का असर रहा और केंद्र व राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। राज्य की अर्थव्यवस्था ने पिछले कुछ महीनों में रफ्तार जरूर पकड़ी है लेकिन राज्य की आय में लगभग साठ हजार करोड़ तक कमी का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार चुनावी वर्ष के लिए लोक लुभावन बजट का बंदोबस्त किस तरह करती है, ये देखना काफी महत्वपूर्ण होगा।

Related Articles

Back to top button