Budget 2021(Digital Budget): नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल- डीजल के दाम, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर लगेगा फॉर्म सेस, पढ़िए पूरी ख़बर।

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर फॉर्म सेस लगाने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सेस लगाने का बजट भाषण के दौरान किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा, “मैं कुछ चीजों पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस (AIDC) लगाने का प्रस्ताव करती हूं”।
इतना ही नहीं, फॉर्म सेस शराब पर 100%, सोने पर 2.5%, क्रूड पॉम आयल पर 17.5%, क्रूड सोयाबीन और सनफ्लावर पर 20%, सेब पर 35% और मटर पर 40% लगाया गया है।पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले ही आसमान छू रही हैं।

Back to top button