
दुर्ग थाना से फरार आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई करते हुए,थाने से फरार एक आरोपी को सूचना मिलते ही गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस द्वारा सूचना मिली की कि थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग के अपराध क्रमांक 562/2022 धारा 392 भादवि के आरोपी इमरान खान पिता सलाउद्दीन खान उम्र 23 वर्ष निवासी इंदिरा गांधी कॉलेज के पास अटल आवास थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग जो थाना वैशाली नगर से हथकड़ी सहित फरार हो गया है।
जिसे तकनीकी साथियों की मदद से उस्लापुर बिलासपुर रेलवे स्टेशन से दबिश देकर ACCU टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध चोरी एवं लूट के अन्य बहुत से अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी दुर्ग में निगरानी बदमाश भी है। आरोपी के विरुद्ध 4 थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं।