
ईसाई समुदाय और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के बीच झड़प…..धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल ने जताया विरोध…..बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थाना….
छत्तीसगढ़–छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई।जहा पर ईसाई समुदाय और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। धर्मांतरण के विरोध में पहुंचे बजरंगियों पर ईसाई समुदाय के लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया।
इस पर बजरंग दल कार्यकर्ता चर्च में घुस गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।यह पूरा मामला दुर्ग के रायपुर नाका चौक के पास उड़िया मोहल्ले का बताया जा रहा है।सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच कर पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया।हालात को काबू कर किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत कराया।
वही इसके बाद बड़ी संख्या में दोनो पक्ष के लोग पद्भमानाभपुर थाना पहुंच गए।काफी देर तक इस क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही।इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर भिड़ को कम करने और मामले को नियंत्रित करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को कोतवाली थाना की तरफ भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया।
वही बजरंग दल के जिला संयोजक राम लोचन तिवारी ने आरोप लगाया कि चर्च में धर्मांतरण कराया जा रहा था। यह लंबे समय से चल रहा है।बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगो को यहां पर बुलाया जाता है और प्रार्थना के नाम पर ईसाई समुदाय और मिशनरी धर्मांतरण का खेल कर रही है।हमारे द्वारा कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
जिसके कारण इनके हौसले बढ़ते जा रहे है।ईसाई मिशनरी और ईसाई समुदाय के लोग हिंदू बस्तियों की गरीब इलाके में जाकर पैसा ,स्वास्थ,और शिक्षा का लालच देकर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है।दुर्ग जिले में धर्मांतरण का खेल बहुत तेजी चलाया जा रहा है।वही इस मामले में पुलिस प्रशासन ने जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही है।इस घटना के सामने आने के बाद लंबे समय तक काफी गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था।वही पुलिस प्रशासन भी सजगता से इस पूरे हालात पर काबू कर इलाके को नियंत्रित कर लिया।