छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का 2021 22 का आम बजट सूरज को दिया दिखाकर गड़बो नवा छत्तीसगढ़ या फिर डुबो बो छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को दर्शाने वाला बजट

बिलासपुर नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज्य सरकार का तीसरा बजट पुराने वित्तीय वर्ष की बजट प्रावधान पुनः 2021 22 में लागू करने की बातें वर्तमान सरकार के बजट में दिखती है आगे पाठ पीछे सपाट की तर्ज पर 2021 22 का राज्य सरकार का बजट बिना मांझी के नाव चलाने की भांति है
राज्य सरकार का बजट बिना दांत के अखरोट तोड़ने वाली बातों को दर्शाता है आंकड़ों के मकड़जाल का बजट छत्तीसगढ़ की जनता सुदूर आदिवासी वनवासी किसान भाई व्यापारी युवा शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों को कोई नई सुविधा योजना या लाभ ना देकर सिर्फ प्रावधान साधन संसाधन के गणितीय आंकड़ों में खुश करके घोषणा करने वाला बजट है वास्तव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज्य सरकार चुनावी घोषणा पत्र पर यदि पिछले दो वित्तीय वर्षों के आम बजट पर राज्य सरकार अमल करती तो शायद आज 2021 22 के लिए लाया गया बजट जनता के लिए निराशाजनक नहीं होता
राज्य सरकार जो करे वह वाहवाही और केंद्र सरकार करें वह राजनीति इसी रणनीति राजनीति के छला वे में करो की राशि केंद्र सरकार पर बजट राशि प्रावधान न देने का आरोप प्रत्यारोप राज्य सरकार लगाकर आंकड़ों का बजट पेश किया है छत्तीसगढ़ की जनता किसान व्यापारी युवा उद्यमी उद्योगपति सिर्फ घोषणा वीर कांग्रेस राज्य सरकार के बजट का शिकार होता चला जा रहा है
जबकि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहा जाने वाला कृषि प्रधान राज्य है वर्तमान 2021 22 के बजट में ना तो सिंचाई के संसाधन ना नहरों का सुनिश्चित विस्तार किसान हित में कोई नई नीतियों या योजनाओं का ना बनाना किसानों के साथ छलावा वाला बजट है नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी वनवासी क्षेत्र के लिए कोई नया विशेष पैकेज रोजगार उन्मूलन साधन सुरक्षा न दिखने वाला बजट है शिक्षा के विस्तार चाहे वह उच्च शिक्षा स्कूली शिक्षा इस हेतु पुराने आंकड़ों को पुनः वर्तमान बजट में बैठा दिया गया कोई नया आयाम नई नीति इस क्षेत्र में नहीं दिखती नगरी निकाय के क्षेत्र में बजट पर ऐसा कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया जिससे नगर पालिका नगर पंचायत या नगर निगम में सुविधा दी जा सके कोई बड़ी राशि का प्रावधान नहीं सबसे बड़ी बात स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार वर्तमान संकट काल को भी अनदेखा करते हुए कोई विशेष बड़ा पैकेज राशि के रूप में नहीं दिया जाना आश्चर्यजनक है
पूर्व से चली आ रही योजनाओं का नाम बदलकर नई घोषणा बजट में दिखती है छत्तीसगढ़ राज्य सरकार 2021 22 को आम बजट में छत्तीसगढ़ी लोगों को नौकरी भर्ती रोजगार उद्योग चाहे वह कुटीर या लघु को बढ़ावा मिले इस ओर अनदेखा करते हुए जो बजट में दर्शाया गया है वह पुरानी सीसी में नई दवा भरने के भांति दिखता है।।
बेस्ट वित्तीय प्रबंधन के आंकड़ों के खेल को प्रदर्शित कर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का खजाना सिर्फ कर्ज के बोझ तले लादने वाला छत्तीसगढ़ राज्य सरकार घोषणा और वादों से मुकर कर छलावा वाला बजट है।।

Related Articles

Back to top button