प्रदेश के सोसाइटियों में मिलेगा जैविक खाद सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान..

रायपुर छत्तीसगढ़ के उर्वरक सोसायटियों में अब किसानों को मिलेगा जैविक खाद.. गौठनो में महिला समूह द्वारा तैयार किए गए जैविक खाद अब 10 रुपय प्रति किलो की दर से होगी बिक्री..इससे राज्य में महंगे यूरिया,पोटास और डीएपी जैसे उर्वरकों से किसानों को राहत मिल सकती है..गोधन न्याय योजना से छत्तीसगढ़ में जैविक खेती की ओर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है सरकार..

सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीणों एवं पशुपालकों द्वारा विक्रय किए गए गोबर की एवज में 3 करोड़ 86 लाख रूपए की 13वीं किश्त की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया। गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में अब तक 75 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि गोबर विक्रेताओं को भुगतान की जा चुकी है। वहीं इसी दौरान उन्होंने बताया कि


गौठानों में क्रय किए जा रहे गोबर से बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण जारी है। वर्तमान में गौठानों में लगभग 61 हजार वर्मी टंकी वर्मी खाद तैयार किए जाने के लिए भरे गए हैं। इससे लगभग 12 लाख क्विंटल वर्मी खाद तैयार होने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि वर्मी खाद की मार्केटिंग जरूरी है ताकि गौठानों में खाद निर्माण की निरंतरता जारी रहे। उन्होंने प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से वर्मी खाद के विक्रय की व्यवस्था के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button