जर्जर शासकीय भवनों के पुनर्विकास के लिए मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक 18 फरवरी को..
रायपुर प्रदेश के जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में निर्मित जर्जर शासकीय भवनों के पुनर्विकास के संबंध में मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक 18 फरवरी गुरूवार को होगी। यह बैठक गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में उनके रायपुर सिविल लाईन स्थित आवास कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे होगी। बैठक में आवस एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रदेश में विभिन्न विभागों, निगम, मण्डल, बोर्ड एवं कम्पनी के अधीन स्वामित्व की अनुपयोगी शासकीय भूमि का व्यवस्थित विकास एवं सदुपयोग के संबंध में भी चर्चा होगी। इस चर्चा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत भी भाग लेंगे।