दिग्विजय, कमलनाथ पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- टाइगर अभी जिंदा है

नई दिल्‍ली। मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने कैबिनेट का विस्‍तार किया। इस कैबिनेट में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्‍योतिरादित्‍य सिंहधया का दबदबा दिखा। 28 मंत्रियों की लिस्‍ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमें के 11 लोग मंत्री बनाए गए। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मंत्रिमंडल का नहीं, यह जनसेवकों का गठन है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वे जान लें ‘टाइगर अभी जिंदा है।’

मध्य प्रदेश की जनता के लिए सदैव सिंधिया परिवार समर्पित रहा है। चाहे राजमाता हों या मेरे पिताजी (माधवराव)। न्याय का रास्ता अपनाना, सच का रास्ता अपनाना सदैव सिंधिया परिवार का संकल्प और प्रण रहा है। कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि 15 महीनों में भ्रष्टाचार आ आलम रहा। इस दौरान प्रदेश को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश होती रही।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में जनसेवकों की टीम पूरे मध्य प्रदेश को राष्ट्र पटल स्थापित करने में समर्पित होगी। सौ दिनों में जो शिवराज सिंह ने कोरोना का सामना किया है, उसे निपटाने की कोशिश की है। जिस कोरोना के लिए कमलनाथ ने एक भी बैठक नहीं की अपने कार्यकाल में। आज मैं शिवराज सिंह को साधुवाद करना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में अकेले होकर भी कोरोना का सामना किया, किसानों के हित मे काम किया।

Related Articles

Back to top button