
अमानत में खयानत का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर –बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अमानत में खयानात के एक आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी
योगेंद्र कुमार ओझा निवासी मसनगंज बिलासपुर प्रोपराइटर चंद्रा इंटरप्राइजेज ने थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई की उसका कर्मचारी संजय मोहले द्वारा उक्त संस्थान में कार्य करने के दौरान विभिन्न दुकानों से संस्थान का ₹2,13,000/ कलेक्शन कर उक्त रुपए को स्वयं रखकर गबन कर अपराधिक न्यास भंग किया गया जिसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी संजय कुमार मोहले अवध राम मोहले उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कबराटोला पोस्ट चंदली थाना लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।