चार साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे अभ्यार्थी

बिलासपुर-सालों से परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों का सब्र का बांध टूट गया और आज शुक्रवार को उन्होंने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया।

दरअसल दो हजार सत्रह अट्ठारह में पुलिस भर्ती की परीक्षा में प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई और अभ्यार्थियों की परीक्षा अधर में लटक गई और आज तक पूरी नहीं हो पाई है।

जिसके बाद सालों से नौकरी का सपना संजोए अभ्यार्थी अब सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। आज बिलासपुर के नेहरू चौक से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

और रैली निकालकर प्रदेश सरकार से परीक्षा को पूर्ण कराने की मांग की ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभ्यार्थियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो वह राजधानी में वृहद आंदोलन करेंगे और सरकार को घेरेंगे।

Related Articles

Back to top button