जिले में धोखाधड़ी का एक और मामला.. नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..
जिला में एक और धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है इस बार धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे जरूर चल गया है.. दरअसल पूरा मामला आदर्श नगर सिरगिट्टी ने थाना का है जहां प्रार्थी ने थाने में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि..आरोपी तरुण भारती पिता किशन भारती उम्र 35 वर्ष सकीन धनपुरी जिला शहडोल एमपी द्वारा बिलासपुर एसईसीएल में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर लेकर धोखाधड़ी किया.. जिस पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 124/20 धारा 420 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.. आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया व रायपुर, अंबिकापुर में भी इसी तरह से घटना कारित कर चूका हैं.. कायमी के बाद पुलिस लगातार इसके सकुनत पर जाकर पतासाजी का प्रयास कर रही थी.. जिसे मुखबिर सूचना पर दिनांक 23 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन बिलासपुर से ट्रैन से उतारकर गिरफ्तार किया गया है, जो नागपुर भागने के लिए सवार हो चूका था.. थाना तोरवा स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर टीम ने घेराबंदी किया व आरोपी को गिरफ्तार किया…