डिस्क केबल तार के करेंट से चिपक कर हुई युवक की मौत..


जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं है कब क्या हो जाए किसी भी को नहीं पता,जो परिवार में कुछ दिनों पुर्व गैस रिसाव में 2 लोगों की मौत हो गई थी,और दुख से उबरा ही नही था उस गरीब के घर फिर मातम पसर गया.. पुरे गाँव को झकझोर कर रख दिया.. दरअसल सीपत थाना क्षेत्र के खम्हरिया निवासी नरेश कुमार आंनद पिता बंधू आंनद उम्र 20 वर्ष अपने घर पर अकेले टीवी के डिस्क केबल कनेक्शन के तार में नेटवर्क नहीं मिलने पर आंगन में केबल तार को अपने हाथों में लेकर काम करना जैसे ही शुरू किया नरेश आंनद को बिजली का करेंट ने अपने आगोश में ले लिया.. जिससे उसकी मृत्यु हो गई,करीब घंटों भर मृत्यु के हालात घर के आंगन में पड़ा रहा जब मृतक के पिता बंधू आंनद घर पहुंचे तो अपने बेटे नरेश को देखते रह गया पिता को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसके चौथे पुत्र नरेश अब इस दुनिया में नहीं रहा, वही देखने से मालूम हुआ कि.. केबल तार में बिजली के करेंट आने के कारण नरेश आंनद की मौत हो गई थी।वही आपको बताते चले कि कुछ महीने पूर्व खम्हरिया में एक हादसा हुआ रहा गैस रिसाव जिसमें एक ही परिवार के दो युवकों की जान चली गई थी.. यह युवक भी दिनेश आंनद का छोटा भाई है जिसकी करेंट से चिपक कर मौत हो गयी जंहा पूरी तरह परिवार में गमों का पहाड़ छुट पडा हो, कुछ महीने पूर्व हादसे से परिवार उबरा ही नहीं था और अब इस युवक की मौत ने परिजनों के साथ ही गांव में शोक का लहर है वही इस घटना की सुचना मिलते ही ग्रामीण और सीपत पुलिस मौके पर पहुँचे और जांच पडताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..

Related Articles

Back to top button